गौरव शुक्ल, REWA. जिला मुख्यालय से लगे धौचट खरीदी केंद्र में भारी अनियमितता देखने को मिली, जहां दूरदराज से आए किसानों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा l इतना ही नहीं किसानों द्वारा धान की बिक्री करने के लिए स्लॉट बुक किए गए थे लेकिन तारीख निकल जाने के बाद भी किसान अपने धान के साथ यहां बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के पड़े हुए हैं l अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों की दुर्दशा का आलम यहीं पर समाप्त नहीं होता।
धान की तुलाई नियमानुसार नहीं
किसानों द्वारा बताया गया कि यहां पर लाई गई धान की तुलाई भी सही तरीके से नहीं की जा रही। वहीं इस संबंध में यहां के खरीदी प्रभारी दयाशंकर शुक्ला से बात की तो उनका कहना था कि मेरे द्वारा समिति प्रबंधक को यहां की अव्यवस्थाओं की पूरी जानकारी दे दी गई है लेकिन समिति प्रबंधक द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया l दूरदराज से आए किसानों को यहां पर पीने का पानी तो नसीब नहीं है, न ही भोजन की किसी प्रकार की व्यवस्था है और न उनके सोने के लिए कोई व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ेंः इटारसी रेल गोडाउन में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम जांच करने पहुंची, मशीन के जरिए पता किया जाएगा प्रदूषण का स्तर
खराब बोरों पर सो रहे किसान
किसानों को यहां इस ठंड भरी रात में खराब पड़े बोरो को बिछाकर सोना पड़ रहा है। इतना ही नहीं मीडिया द्वारा इस मामले को लेकर समिति प्रबंधक आबिद खान से बात की उनका कहना था की किसानों के लिए शासन की ओर से दी गई गाइडलाइन के हिसाब से पूरी व्यवस्था की गई है। लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है खरीदी केंद्र में धर्म कांटा भी लगा हुआ है लेकिन वह वह भी सिर्फ महज दिखावा ही नजर आ रहा है क्योंकि धर्म कांटा पूरी तरीके से बंद पड़ा हुआ है l यहां पर धान से लदे सैकड़ों की संख्या में खड़े ट्रैक्टर जो बिना तुलाई के ही धान बिक्री के लिए तैयार खड़े हैं मामला चाहे जो हो लेकिन प्रशासन द्वारा किसानों के साथ किया गया सौतेला व्यवहार प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता नजर आ रहा है l